विश्व रक्तदाता दिवस पर संदेश
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और इस दिन अधिकाधिक स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान कर किसी भी जरूरतमंद को जीवन का उपहार दिया जा सकता है। इसलिए 14 जून को सम्पूर्ण विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित भी माना जाता है।
श्रीमती राजे ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस व ऐसे अन्य अवसरों पर विभिन्न संगठनों व स्वैच्छिक रक्तदाताओं से प्राप्त रक्त का सर्वाधिक उपयोग गर्भवती माताओं, थैलेसीमिया आदि रोगों से पीडि़त बच्चों व अन्य गंभीर मरीजों का जीवन बचाने के लिए किया जाता है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
