मुख्यमंत्री उदयपुर में राज्य स्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगी
जयपुर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को उदयपुर संभाग के दौरे पर जाएगी। श्रीमती राजे शुक्रवार को उदयपुर में राज्य स्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगी। इसी दिन वहां राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी ’’भामाशाह योजना’’ को लाॅन्च करेंगी।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती राजे गुरूवार दोपहर जयपुर से रवाना होकर राजसमंद जिले के चारभुजा पहुँचेगी, वहां स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर दोपहर बाद उदयपुर के लिए रवाना होंगी।
मुख्यमंत्री उदयपुर पहुँचने के बाद जोनल रेलवे ट्रैनिंग इन्स्टीट्यूट में होने वाले कैमल टेटू शो तथा सहेलियों की बाड़ी में होने वाले एट होम कार्यक्रम में शरीक होंगी। श्रीमती राजे इसके बाद देर शाम जोनल रेलवे ट्रैनिंग इन्स्टीट्यूट में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगी। उनका गुरूवार को उदयपुर में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
श्रीमती राजे शुक्रवार को उदयपुर में महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण करेंगी। इसके बाद मोहन लाल सुखाडि़या यूनिवर्सिटी परिसर में भामाशाह योजना का शुभारम्भ करेंगी।
मुख्यमंत्री शनिवार को राजसमंद में देबारी चैराहे पर आजीविका कौशल कार्यक्रम के तहत स्किल डवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन करेगी और इसके बाद एक बैठक लेगी। उनका राजसमंद में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
