मुख्यमंत्री अपहरण व हत्या की घटना से आहत

जयपुर, 10 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे कोटा में सात वर्षीय बालक के अपहरण एवं हत्या की दुखद घटना से आहत हैं। उन्होंने मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाली इस घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

श्रीमती राजे ने एडीजी (क्राइम) को इस घटना की जांच कर दोषियों का पता लगाने और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिये कोटा में कैम्प करने के निर्देश दिये हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खां व सांसद श्री ओम बिड़ला मुख्यमंत्री की ओर से पीडि़त परिवार को सांत्वना देने कोटा जा रहे हैं।