आम बजट देश के नव निर्माण की आधारशिला रखेगा

जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार को विरासत में मिली निराशाजनक वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह देश को विकास की ऊचाईयों पर ले जाने के साथ नव निर्माण की आधारशिला रखने वाला प्रगतिशील बजट है, जिसके सकारात्मक परिणाम नजर आयेंगे।

यह बजट औद्योगिक क्षेत्र में क्रांति लाने वाला, महंगाई पर काबू पाने वाला और आमजन की आकांक्षाओं को पूरी करने वाला है, जो सही मायने में देश में आर्थिक और आधारभूत विकास का विज़नरी ब्ल्यू प्रिंट है। इसमें राजकोषीय घाटे को कम करने और देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने के अनेक प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बजट में आर्थिक विकास दर को 7-8 प्रतिशत की उच्च दर तक ले जाने का संकल्प है। बीमा और रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को बढाकर 49 प्रतिशत करना एक साहसिक फैसला है। सड़क, शहरी, ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती की घोषणाओं एवं राजस्थान में कृषि विश्वविद्यालय और अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया है। राष्ट्रीय विरासत नगर विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) की घोषणा और इसके तहत अजमेर को शामिल करने पर भी मुख्यमंत्री ने खुशी जताई है।

मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली को बधाई देते हुए कहा है कि नरेगा में प्रस्तावित सुधार वास्तव में स्वागत योग्य है। ये सुधार सार्थक एवं लाभकारी रोजगार के सृजन तथा ग्रामीण आधारभूत संरचना को मजबूत करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा से लगे गांवों के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए बजट में आवंटन स्वागत योग्य है। स्कील इंडिया के शुभारम्भ से युवाओं के रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी।

श्रीमती राजे ने कहा कि कस्टम और एक्साइज ड्यूटी में कमी, 2022 तक देश में सब लोगों को घर देने का संकल्प सराहनीय है। व्यक्तिगत आयकर की सीमा को बढ़ाने से देश के करोडों वेतनभोगियों को राहत मिलेगी।