मुख्यमंत्री ने किया हैण्डलूम प्रदर्शनी का अवलोकन

जयपुर, 1 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को यहां एसएमएस कन्वेन्शन सेन्टर में राजस्थान हैण्डलूम काॅरपोरेशन द्वारा आयोजित हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए बुनकरों के हथकरघा उत्पादों की स्टाॅल्स लगाई गई है।

श्रीमती राजे ने प्रत्येक स्टाॅल पर जाकर वहां प्रदर्शित प्रिन्टेड साड़ी, शाॅल, दुपट्टा सहित अन्य उत्पादों को रूचि के साथ देखा। उन्होंने कोटा के कैथून और कोर्सवां, जयपुर के बगरू एवं सांगानेर, चित्तौडगढ़ के अकोला, झालावाड़ के असनावर, अजमेर के धोलाभाटा, बीकानेर के नापासर, बारां के सिसवाली और मांगरोल, बून्दी के रोटेड़ा तथा सवाई माधोपुर से आए बुनकरों से संवाद भी किया।