रेल बजट निराशाजनक व विजनरहित

जयपुर, 12 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि यूपीए सरकार की ओर से जारी अंतरिम रेल बजट पूरी तरह राजनीतिक और राजस्थान के लिए बेहद निराशाजनक है।

श्रीमती राजे ने कहा कि कई पुरानी घोषणाएं पूरी नहीं हुई और फिर चुनाव को देखकर नई घोषणाएं इस रेल बजट में कर दी गईं। इसलिए इन घोषणाओं के पूरे होने की उम्मीद नहीं है। ना ही रेल की खस्ता हालत सुधारने के लिए इस बजट में कोई बात कही गई है। यह विजनरहित बजट है। अप्रत्यक्ष रूप से इस बजट से जनता पर भार पडे़गा।