एनपीएस में राजस्थान को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। राजस्थान को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में करीब 7 हजार करोड़ रूपये से अधिक के योगदान का लक्ष्य पार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है।

राजस्थान को यह पुरस्कार पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यशाला में अपनी कार्यक्षमताओं एवं तकनीक का उपयोग करते हुए एनपीएस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया।

पीएफआरडीए ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों (डीडीओ) तथा जिला कोषाधिकारियों (डीटीओ) के समक्ष उठाए गए बिन्दुओं के उचित समाधान एवं एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के लिए भी राजस्थान की सराहना की है।

जयपुर, 26 दिसम्बर 2016