किसी के दबाव में नहीं, किसानों के प्रभाव में कम की बिजली दरें

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कृषि बिजली दरें हमनें किसी के दबाव में नहीं, किसानों के प्रभाव में कम की है। श्रीमती राजे मंगलवार को 8, सिविल लाइन्स में भाजपा विधायक दल की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसबीसी आरक्षण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और हम इन वर्गों को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 36 की 36 कौमों और सब मजहबों को साथ लेकर चलना ही हमारा लक्ष्य है। इसलिए किसी भी जाति और समुदाय के बीच में झगड़ा न हो, इसका प्रयास हम सबको करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 13 दिसम्बर को हमारी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के साथ ही अब चुनाव भी नजदीक आ गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम आप सब के सहयोग और जनता के अभूतपूर्व समर्थन से एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले बजट सत्र में आप सबकी सदन में यथासंभव उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए ताकि जनहित के मुद्दों पर सदन में सार्थक चर्चा हो सके और विपक्ष के झूठे प्रचार को बेनकाब किया जा सके। चुनाव आने वाले हैं, अभी से तैयारी में जुट जाए, जीत हमारी होगी।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि बिजली की दरें वापस लेने के बाद कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सब लोग एकजुट होकर विपक्ष का मुकाबला करें। हमने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि विपक्ष हताश और परेशान है। उसके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह बौखलाहट में सदन नहीं चलने देना चाहेगा। पर हमें सदन चलाना है।

जयपुर, 21 फरवरी 2017