राज्य कर्मियों के लिए तदर्थ बोनस की घोषणा
जयपुर, 14 अक्टूबर। राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों के लिए दीपावली के अवसर पर तदर्थ बोनस की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।
यह बोनस राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर, उन सभी राज्यकर्मियों को मिलेगा, जिनकी ग्रेड-पे 4,800 रुपए या इससे कम है।
यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद् एवं कार्यप्रभारित (वर्कचार्ज) कर्मचारियों को भी देय होगा। तदर्थ बोनस प्रदान करने पर राजकोष पर करीब 203 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
