गौ-संरक्षण के लिए शीघ्र ही बनेगा अलग विभाग

जयपुर, 8 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि गौ-संरक्षण के लिए उनकी सरकार कृत संकलिपत है। शीघ्र ही इस पुनीत कार्य के लिए उनकी सरकार अलग से विभाग बनाएगी। उन्होंने कहा कि सुराज संकल्प पत्र में जनता से जो वायदे उन्होंने किए हैं, उन्हें उनकी सरकार निषिचत रूप से पूरा करेगी। श्रीमती राजे शनिवार को हरिष्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में भाजपा द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनप्रतिनिधि कार्यशाला के समापन अवसर पर बोल रही थीं।

अण्डे का वितरण नही
श्रीमती राजे ने कहा कि लोगों में एक भ्रांति फैली हुर्इ है कि महिला बाल विकास विभाग पोषाहार में अण्डे का वितरण करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ भ्रांति ही है। उनकी सरकार हर काम जनभावना को ध्यान में रखते हुए करेगी। सरकार सबकी धार्मिक भावनाओं का आदर करेगी, इसलिए पोषाहार में अण्डे या ऐसी किसी चीज का वितरण नहीं किया जाएगा, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। सरकार ने पोषाहार में अण्डे वितरण करने का ऐसा कोर्इ निर्णय भी नहीं लिया है।

आओ साथ चलें का नारा सुराज संकल्प यात्रा तक ही नहीं
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को एकजुटता का संदेष देते हुए कहा कि आओ साथ चलें का नारा केवल सुराज संकल्प यात्रा के लिए ही नहीं था। यह नारा हमेशा सबको साथ लेकर चलने का है। यह वह मंत्र है, जिसे राजस्थान के विकास के लिए याद रखा जाएगा।

टीम राजस्थान लाएगी सुराज
श्रीमती राजे ने कहा कि हम सबको मिलकर नया राजस्थान बनाना है। इसके लिए टीम भावना आवष्यक है। अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता। चाहे वो मुख्यमंत्री ही क्यों न हो। विकास के लिए सबको साथ चलना होगा। तभी हम प्रदेश को देश के अग्रणी प्रदेशों की पंकित में खड़ा कर पाएंगे।

अगला कदम मिशन-25
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा अगला कदम मिशन-25 है। जिसे हम पूरा करके रहेंगे। फरवरी के अंत तक आचार संहिता लगने की संभावना है, इसलिए हमें अभी से मिशन-25 की सफलता के लिए जुट जाना है। उन्होंने विधायकों और विधायक प्रत्याषियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जितनी मेहनत अपने चुनाव में की, उससे ज्यादा मेहनत वे लोकसभा चुनाव में करें। तब जाकर हम हमारे मिशन में कामयाब होंगे।

पांच साल की बीमारियां चुटकी में दूर नहीं
श्रीमती राजे ने कहा कि पांच साल की बीमारियां एक माह में दूर नहीं हो सकती। यह सबको समझना होगा। अभी तो सफार्इ की शुरूआत हुर्इ है, पूरा काम करने में वक्त तो लगेगा ही। इसलिए सब धैर्य रखें, जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम होगा।

श्रीमती राजे के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री सौदान सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव श्री भूपेन्द्र यादव ने भी जनप्रतिनिध कार्यशाला में अपने विचार रखे। श्री सौदान सिंह ने कहा कि एकता का भाव, मर्यादा एवं अनुशासन सबके लिए आवष्यक है। विधानसभा चुनावों से अधिक लोकसभा चुनावों में वोट मिलने चाहिए अन्यथा समझा जाएगा कि उस विधानसभा क्षेत्र में संबंधित विधायक का ग्राफ गिर रहा है। श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि विधायक सोशल मीडिया से जुडें़।

विधानसभा चुनाव में दस प्रतिशत मत निर्दलीयों ने लिए थे, यदि लोकसभा चुनाव में यह मत हम लेने में सफल हो जाते हैं तो राजस्थान में हमें ऐतिहासिक कामयाबी मिलेगी। जनप्रतिनिधि कार्यशाला में मंच का संचालन संसदीय कार्यमंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने किया।