मुख्यमंत्री से मिले 16 विकासशील देशो के लोकसेवक
जयपुर, 08 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से शनिवार को श्री हरीषचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) में प्रशिक्षण के लिए आए अफगानिस्तान, क्यूबा, इथोपिया, नाईजर, इराक, कजाकिस्तान, लाईबेरिया, म्यांमार, नेपाल, दक्षिणी सूडान, वियतनाम, घाना, नामीबिया, नाईजीरिया, तंजानिया और बांग्लादेश के 30 लोकसेवकों ने मुलाकात की।
श्रीमती राजे ने इन लोकसेवकों से अलग-अलग बातचीत की और उनसे सम्बंधित देशो की संस्कृतिक धरोहर, सामाजिक व आर्थिक विकास तथा ‘पब्लिक सर्विस सिस्टम‘ के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री से आॅफिसर्स के इस ग्रुप का परिचय एचसीएम रीपा के निदेषक श्री रोहित ब्रांडन ने कराया। श्रीमती राजे ने सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। इस अवसर पर सेंटर फाॅर गुड गवर्नेंस के विजिटिंग प्रोफेसर श्री एस. एस. बिस्सा भी मौजूद थे। श्री ब्रांडन ने बताया कि विदेष मंत्रालय के सहयोग से संचालित होने वाले इस विषेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 देषों के लोकसेवक भाग ले रहे है।
