मुख्यमंत्री ने की परिवहन विभाग की समीक्षा, बस सेवाओं को “पीपुल्स फ्रेंड्ली” बनाएं
जयपुर, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि राज्य में बस सेवाओं को ‘‘पीपुल्स फै्रण्डली‘‘ बनाएं। साथ ही प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को बस सेवाओं से जोड़ने के लिए राजस्थान ग्रामीण परिवहन सेवा की विस्तृत समीक्षा की जाए।
श्रीमती राजे सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में परिवहन विभाग एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘ व्हीकल ट्रॅकिंग सिस्टम‘‘ और ‘‘ पैसेंजर इन्फर्मेशन सिस्टम‘‘ को भी मजबूत बनाया जाए ताकि यात्रियों को बसों के आवागमन के समय की सटीक जानकारी मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस अड्डों का आधुनिकीकरण इस प्रकार हो कि बसों के सुगम संचालन के साथ-साथ वहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित हो सकें। जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड के आधुनिकीकरण की की येाजना पर चर्चा के दौरान उन्होंने वहां माॅल, शॉपिंग सेंटर एवं होटल आदि विकसित करने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रदेश में आमजन को गुणवत्ता युक्त परिवहन सेवाएं देने के लिए राष्ट्रीयकृत मार्गों को चरणबद्ध रूप से अराष्ट्रीयकृत करने के साथ ही निजी बसों को अनुमति देने पर भी विचार किया गया। इससे जहां एक ओर रोडवेज एवं निजी क्षेत्रा के मध्य प्रतिस्पर्धा होने से यात्रियों को बेहतर बस सुविधाएं मिल सकेंगी, वहीं दूसरी ओर इन मार्गों पर अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों में कमी आएगी। साथ ही वाहनों में ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग से चर्चा कर टोल नाकों पर इलेक्ट्राॅनिक कांटे लगाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, रोडवेज के अध्यक्ष श्री सी.के. मैथ्यू, प्रमुख शासन सचिव परिवहन, श्री मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, वित्त, श्री सुभाष गर्ग, शासन सचिव, आयोजना, श्री अखिल अरोड़ा, रोडवेज के प्रबंध निदेशक श्री भास्कर ए सावंत एवं वरिष्ठ अपर परिवहन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
