प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं तैयार हों

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर तक गुणवत्तयुक्त आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएं ताकि राज्य में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं तैयार हो सके।

श्रीमती राजे बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में युवा मामले एवं खेल विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रमुख खेलों के लिए खेल अकादमियां तैयार कर खिलाडि़यों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाए।

विशेषज्ञ कोच से दिलाएं प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निशानेबाजी, तीरंदाजी, घुड़सवारी, बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल एवं हाॅकी को विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया जाए तथा इन खेलों के लिए विशेषज्ञ कोच बुलाकर प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि संभागीय स्तर पर प्रतिभा खोज के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए। जिनके माध्यम से श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के योग्य बनाया जा सके।

स्कूलों में खेलों के लिए निर्धारित हो कालांश

श्रीमती राजे ने कहा कि खेल सुविधाओं के विकास के साथ-साथ स्पोट्र्स मेडिसिन एवं न्यूट्रीशन के क्षेत्र में भी कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिए एक कालांश निर्धारित करने के साथ ही उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

8 हजार जनजातीय युवाओं का कम्प्यूटराइज्ड डाटाबेस

बैठक में युवा एवं खेल मामलात मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए तैयार की जा रही आधारभूत सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनजाति क्षेत्र की 25 पंचायत समितियों में ग्रामीण युवा केन्द्र योजना के तहत 8 हजार जनजातीय युवाओं का कम्प्यूटराइज्ड डाटाबेस तैयार किया गया है। उन्होंने एसएमएस स्टेडियम में विकसित की जा रही खेल सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी।

खेल एवं युवा मामलात विभाग के प्रमुख सचिव श्री जेसी महान्ति ने विभिन्न बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री पीएस मेहरा, आयोजना सचिव श्री अखिल अरोड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 24 जून 2015