टीम राजस्थान, टीम इण्डिया के साथ कर रही प्रदेष के नवनिर्माण का सपना साकार – मुख्यमंत्री

जयपुर, 13 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि टीम राजस्थान, टीम इण्डिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजस्थान के नवनिर्माण और प्रदेष के चहुंमुखी विकास का सपना साकार करने की दिषा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने सभी से ‘हम हाथ थामे हर हाथ चले, आओ मिलकर साथ चले‘ का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के सात करोड़ लोग मिलकर आगे बढ़ेगे तो राजस्थान आगे बढ़ेगा और राजस्थान आगे बढ़ेगा तो देष आगे बढ़ेगा।

हमारा विजन सबका विष्वास, हमारा लक्ष्य सबका विकास, हमारा मिषन सबका साथ
श्रीमती राजे शनिवार को राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर जनपथ पर आयोजित विषाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारा विजन है सबका विष्वास, हमारा लक्ष्य है सबका विकास और हमारा मिषन है सबका साथ। हमारी सरकार विकास के मूल मंत्र के साथ प्रदेष की 36 की 36 कौमों की समृद्धि और खुषहाली के लिए वचनबद्ध है। सरकार लोगों के भरोसे पर खरी उतरते हुए नए राजस्थान का संकल्प पूरा करेगी।

एक साल में काम के लिए मिले सिर्फ पांच महिने
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि एक साल के अपने कार्यकाल में आचार संहिता और छुट्टियों के कारण हमारी सरकार को काम करने के लिए सिर्फ 151 दिन यानि 5 महीने मिले। इन पांच महीनों में हमने प्रदेश के विकास की नई आधारशिला रखने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आज हमसे वही लोग पांच महीने का हिसाब मांग रहे हैं जो जनता को अपने 53 साल का हिसाब नहीं दे सके। ये ऐसे लोग है जिन्होंने खुद कोई काम नहीं किया। लोकतंत्र में विरोध जायज है, लेकिन सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध किया जाये, यह कहां तक उचित है? मैं तो कहती हूं हमें हमारे विपक्षी सुझाव दें। राजस्थान के विकास में भागीदार बने।

बाकी चार संभागों में भी जायेगी सरकार
श्रीमती राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि अपने तीन संभागों के दौरे में हमने ढ़ाई करोड़ लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने के सार्थक प्रयास किए। आजादी के बाद से अब तक यह पहली सरकार है जो विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद जनता के दुःख-दर्द बांटने उनके बीच गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम शेष संभागों का भी सघन दौरा करेंगे। जनता की समस्याओं की नियमित माॅनिटरिंग हो रही है, इसके लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल विकसित किया गया है।

नई निवेश एवं प्रोत्साहन नीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्रांति का सपना पूरा करने के लिए हमने नई निवेश प्रोत्साहन नीति-2014 जारी की है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए हम अगले साल रिसर्जेंट राजस्थान-2015 का आयोजन करने जा रहे हैं।

बंद नहीं की, मुफ्त दवा का बजट बढ़ाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि हमारी सरकार मुफ्त दवा योजना को बंद कर रही है जबकि हमारी सरकार ने तो इसका बजट बढ़ाया है। पिछली सरकार के समय इस योजना का बजट 255 करोड़ रुपये था। हमारे समय में 298 करोड़ हो गया है।

7 नये मेडिकल काॅलेज
श्रीमती राजे ने कहा कि अलवर, भरतपुर, चूरू, बाड़मेर, पाली, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में नए मेडिकल काॅलेज खोलने के लिए भारत सरकार के साथ एमओयू किया गया है। राज्य के पुराने और नये मेडिकल काॅलेजों में इस वर्ष 1100 सीटें भी बढ़ाई गई है, हम पात्र परिवारों का स्वास्थ्य बीमा कराने जा रहे है।

23 साल से लंबित पृथ्वीराज नगर का समाधान
श्रीमती राजे ने कहा कि हमने 23 साल से लम्बित पृथ्वीराज नगर योजना की समस्या का समाधान किया। अब तक इस योजना में 30 काॅलोनियों के 1125 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। पिछली सरकार ने रिंग रोड़ जैसी महत्वपूर्ण परियोजना पर कोई ध्यान नहीं दिया और इसे 6 वर्षों तक लम्बित रखा। हमने सभी पक्षों की सहमति से 47 किलोमीटर लम्बी सड़क का कब्जा प्राप्त कर इसके काम को आगे बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री की पहल से दूर हुई अड़चनें – केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री
समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही श्रीमती राजे ने विभिन्न परियोजनाओं में आ रही अड़चनों को दूर करने की कोशिशे शुरू की। उन्होंने सड़कों के रूके हुए विकास के कारण राजस्थान की जनता को हो रही तकलीफों के बारे में केन्द्र सरकार को अवगत कराया। उन्होंने दिल्ली-जयपुर हाईवे के 8 महीने से रूके हुए काम को जल्दी शुरू करने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मांग के बाद पिछले 5 महीने में केन्द्र सरकार ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 46 फ्लाईओवर बनाए हैं और जगह-जगह बन्द पड़ा काम शुरू करवाया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जून, 2015 तक इस हाईवे का कार्य पूरा कर इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बायो फ्यूल से वाहन चले इसके लिए केन्द्र सरकार मदद करेगी।

भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सिस्टम
श्री गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सिस्टम ला रही है जिससे भ्रष्टाचार कम होगा। उन्होंने कहा कि वाहनों के परमिट एवं ड्राईविंग लाईसेंस जारी करने की प्रक्रिया आॅनलाइन की जा रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में दस हजार ड्राईविंग सेन्टर खोले जायेंगे, जहां कम्प्यूटर से ड्राईविंग टेस्ट लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान में सौर ऊर्जा के लिए अनुकूल परिस्थतियों का उपयोग कर प्रदेश को सर्वाधिक सौर ऊर्जा उत्पादक राज्य बनाना चाहते है।

जो बेरोजगार हुए वो ही कर रहे हैं विरोध
केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य में सरकार बदलने के बाद वे लोग बेरोजगार हो गये हैं, जो कभी मंत्री हुआ करते थे। अब उनके पास काम तो कुछ बचा नहीं इसलिये अच्छे कामों का विरोध कर रहे हैं। वसुंधरा जी ऐसे लोगों पर ध्यान मत दीजिए, आपका विजन अच्छा है, आपकी सोच राजस्थान को आगे ले जाने की है। इसलिए बिना किसी पर ध्यान दिए राजस्थान को आगे ले जाने की दिशा में काम कीजिए।

केन्द्रीय योजनाओं से मिलेगा राजस्थान को लाभ-केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री
केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद बनी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना के माध्यम से अब हर घर और ढ़ाणी बिजली पहुंचेगी। उन्होंने इन्टेग्रेटेड पावर डवलपमेन्ट स्कीम का भी जिक्र किया और कहा कि इन दोनों योजनाओं से राजस्थान को बहुत लाभ मिलेगा।

राजस्थान को निरस्त कोल ब्लाॅक वापस दिलाने के प्रयास
उन्होंने कहा कि कोल माइन्स स्पेशल प्रोविजन बिल लोकसभा में पास हो गया है। इसे राज्यसभा पेश किया जायेगा। इसके पास होने के बाद राजस्थान के निरस्त हो चुके दो कोल ब्लाॅक प्रदेश को वापस मिल सके, केन्द्र सरकार इसका प्रयास करेगी।

पांच महिनों में महंगाई में रिकाॅर्ड गिरावट
श्री गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार के पांच महिनों के कार्यकाल में महंगाई में रिकाॅर्ड गिरावट आई है। पैट्रोल के दाम करीब दस रुपये व डीजल के दाम छः रुपये कम हुए है। इससे जनता को बड़ा लाभ हुआ है। केन्द्र सरकार ने 27 हजार करोड़ रुपये के प्रोविडेन्ट फण्ड को भी जनता को वापस लौटाने का काम शुरू किया है।

मुख्यमंत्री की तारीफ
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री और पूरे मंत्रीमण्डल को इस बात के लिए बधाई दी कि वे राजस्थान में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए उनके द्वार तक जाते है। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे देष की ऐसी पहली सीएम है, जो हर व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के लिए उन तक पहुंचकर मदद कर रही है। समारोह में केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री निहालचंद मेघवाल, केन्द्रीय जलसंसाधन राज्यमंत्री प्रो. सांवरलाल जाट, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, राज्यमंत्री मण्डल के सदस्य, जयपुर के महापौर श्री निर्मल नाहटा, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और प्रदेष के सभी जिलों से हजारों की संख्या में आए लोग व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।