ओसाका में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जापानी व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज ओसाका में कनसाई इकोनाॅमिक फैडरेशन (Kankeiren) और जापान एक्सटर्नल ट्रेड आॅर्गेनाइजेशन (जेट्रो) के चुनिंदा सदस्यों के साथ वार्ता की।

श्रीमती राजे इस वर्ष 19-20 नवम्बर को जयपुर में होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट के ग्लोबल रोड शो को लांच करने के लिए इस समय जापान में हैं।

वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के माध्यम से तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में प्रवेश करनेे के लिए ओसाका में जापानी व्यापार जगत के प्रमुखों को प्रोत्साहित किया और कहा

जापान और राजस्थान ने एक लंबा सफर तय किया है। हमारे रिश्ते को पुनः ऊर्जावान बनाने और राजस्थान के लिए एक बेहतर भविष्य सुरक्षित करने के लिए जापानी आॅथरिटीज् एवं बिजनिस कम्युनिटी के साथ कार्य करने का यह अनुकूल समय है। हम राजस्थान और जापान के मध्य लंबा और सतत रिश्ता कायम करने के लिए आशान्वित हैं।

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री राजे पैनासाॅनिक काॅरपोरेशन बोर्ड के वाइस चेयरमेन, श्री मासायुकी मात्सुषिता से मिलीं और राजस्थान को निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया। श्री मात्सुषिता ने टिप्पणी की कि राज्य सरकार द्वारा किए गए सुधारों के बारे में जान कर वे उत्साहित है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आष्वस्त किया कि उनकी कम्पनी राजस्थान को इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन के तौर पर गंभीरता से देखेंगी।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ओसाका स्थित डाइकिन के ग्लोबल मुख्यालय का दौरा किया। डाइकिन भी जापान की बड़ी कम्पनियों में से एक है, जो राजस्थान में कार्यरत है। यह कम्पनी राजस्थान के नीमराणा स्थित जापानी जोन में महत्वपूर्ण संचालन कर रही है। इस अवसर पर राजस्थान पर आधारित एक संक्षिप्त फिल्म भी दिखाई गई। डाइकिन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री कंवल जीत जावा ने डाइकिन के वैष्विक संचालन और विकास पर एक प्रजेंटेषन दिया।

डाइकिन के प्रेसीडेंट, श्री मासानोरी तोगावा ने अपने सम्बोधन में राजस्थान सरकार द्वारा दिये गये बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें आषा है कि एक दिन राजस्थान में निर्मित उनकी कम्पनी के उत्पादों का निर्यात दक्षिण-पष्चिम एशिया और मध्य पूर्व में होगा।

इससे पूर्व दिन में, मुख्यमंत्री ने नगोया स्थित टेबलवेयर और टेक्नोलाॅजी कम्पनी नाॅरिताके के संयंत्र का दौरा किया। नाॅरिताके सेरेमिक्स क्षेत्र में दुनिया की सबसे अग्रणी कम्पनी है और इसके प्रसिद्ध डिविजनों में से एक द्वारा बिस्पोक टेबलवेयर तैयार किया जाता है। कम्पनी के अन्य डिविजनों द्वारा इंडस्ट्रियल सेरेमिक्स, हाईटेक मैटेरियल्स और सेरेमिक मॅन्यूफैक्चरिंग टूल्स तैयार किए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने नाॅरिताके को प्लांट स्थापित करने के लिए राजस्थान पर विचार करने के आमंत्रित किया, जिससे कम्पनी को राज्य में उपलब्ध जिप्सम, फेल्डस्पार, क्वार्ट्ज और वोल्लास्टोनाइट के विषाल प्राकृतिक भंडारों का लाभ मिल सके।

नाॅरिताके के प्रेसीडेंट, श्री तदाषी ओगुरा ने कहा कि उनकी कम्पनी राजस्थान के बारे में और जानकारी लेकर निवेश पर निर्णय लेगी। उन्होंने स्वयं ने श्रीमती राजे को कम्पनी के म्यूजियम और क्राफ्ट सेंटर दिखाए।

ओसाका/नगोया 9 अप्रैल 2015

Click here for main page of Japan Visit