मुख्यमंत्री की मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं

जयपुर 13 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि भगवान सूर्यनारायण की आराधना का यह पर्व जीवन में सकारात्मकता का प्रतीक है। इस अवसर पर हम जीवन में सकारात्मक सोच के साथ मानव सेवा के लिये सदैव प्रतिबद्ध रहते हुए देश और प्रदेश की प्रगति में सहभागी बनें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी आपसी प्रेम एवं भाईचारे की हमारी समृद्ध परम्परा को और मजबूत बनाने के लिये संकल्पबद्ध हों।