मुख्यमंत्री ने किया महिला पुलिस गश्ती दल का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को उदयपुर में जिला पुलिस की ओर से शुरू की गई अनूठी पहल ’महिला गश्ती दल’ का शुभारम्भ किया।

श्रीमती राजे ने फतेहसागर पाल से सुरक्षा उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स एवं अन्य संसाधनों से सुसज्जित 24 सदस्यीय महिला पुलिस के मोटरसाइकिल सवार गश्ती दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने महिला गश्ती दल को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने उदयपुर जिला पुलिस की इस पहल के लिए सराहना की। उन्होंने गश्ती दल की महिला सदस्यों से पेट्रोलिंग, हथियारों एवं अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली और उनके साथ फोटो खिंचवाकर हौसला अफजाई की।

यह महिला गश्ती दल उदयपुर शहर में महिलाओं, छात्राओं, बच्चों तथा पर्यटकों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं तत्काल सहायता उपलब्ध कराने में प्रभावी भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर गृहमंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया, आईजी श्री आनन्द श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर श्री रोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

जयपुर/उदयपुर, 6 अक्टूबर 2016