मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने किसानों को दी राहत

पांच सौ एवं हजार के नोट बंद होने के कारण किसानों को खाद-बीज खरीदने में आ रही समस्या दूर करने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशों पर सहकारिता विभाग ने किसानों को राहत दी है।

सहकारिता विभाग ने व्यवस्था की है कि वे किसान जो ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्य है अब फसली ऋण खाते के माध्यम से खाद-बीज खरीद सकेंगे। ग्राम सेवा सहकारी समिति के अलावा क्रय-विक्रय सहकारी समितियां भी खाद-बीज वितरण की व्यवस्था करेंगी।

वे किसान जो ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य नहीं है अपने बैंक खाते से केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा में राशि जमा कराकर खाद-बीज ले सकते हैं। समिति को खाद-बीज के बराबर राशि एनईएफटी, पे-आर्डर या ड्राफ्ट द्वारा जमा कराई जा सकती है। गैर सदस्य किसान सदस्य किसान की चैक गारंटी से सहकारी समिति से खाद-बीज ले सकते हैं। इसकी सीमा पांच हजार रुपये तक होगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह ने बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री तथा वित्त राज्यमंत्री को पत्र लिखकर खाद-बीज व ऋण अदायगी में किसानों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया है। इससे पहले मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीना ने भी केन्द्रीय आर्थिक मामलात विभाग के वित्त सचिव को सहकारी बैकों के सामने आ रही समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके निराकरण का आग्रह किया था।

जयपुर, 17 नवम्बर 2016