राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति गठित

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति का गठन किया है। इस समिति में अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार सहित कुल 15 सदस्य मनोनीत किए गए हैं।

प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से रविवार को जारी आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष श्री पाटीदार की नियुक्ति पूर्व में ही कर दी गई थी। लोकसभा सदस्य श्री अर्जुन मीणा और विधानसभा सदस्य श्री जगत सिंह को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। साथ ही, जोधपुर जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी, श्री बहादुर सिंह नादौती, श्री धीरज गुप्ता, श्री दिलीप सिंह मंडाणी, श्री प्रभु पाण्ड्या, डॉ. बृजमोहन साहरण, डॉ. प्रियशील हाडा और श्री बाबू लाल सैनी प्रत्येक संभाग से सामान्य श्रेणी के सदस्य होंगे।

श्री राकेश मेघवाल को अनुसूचित जाति, श्री रामकिशोर मीणा को अनुसूचित जनजाति, श्रीमती सविता मरोडिया को महिला सामाजिक कार्यकर्ता तथा श्री हिदायत खां धोलिया को अल्पसंख्यक श्रेणी से सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस समिति में अभियोगों की प्रकृति के आधार पर संबंधित विभाग के सचिव या विभागाध्यक्ष विशेष सदस्य के रूप में आमंत्रित किए जाएंगे।

जयपुर, 4 दिसम्बर 2016