राज्य सरकार के वर्षगांठ समारोहों के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यों तथा केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और संसदीय सचिवों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को नामित किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ बीकानेर में 13 दिसम्बर को आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य के जलसंसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप तथा संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

14 दिसम्बर को चूरू जिले में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजकुमार रिणवां के साथ सांसद श्री राहुल कस्वां भी भाग लेंगे। इसी दिन पाली के जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल केन्द्रीय मंत्री श्री पी.पी. चौधरी तथा प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह शामिल होंगे।

14 दिसम्बर को ही सिरोही जिले में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के साथ गोपालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी तथा सांसद श्री देवजी पटेल सरकार की तीसरी वर्षगांठ के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 15 दिसम्बर को हनुमानगढ़ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ तथा जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के साथ सांसद श्री निहाल चंद एवं श्रीमती मेहरूनिशा टांक भाग लेंगे।

15 दिसम्बर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले वर्षगांठ कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री पीपी चौधरी के साथ सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजयसिंह किलक, राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम तथा सांसद कर्नल सोनाराम भी शामिल होंगे। इसी दिन जैसलमेर के जिला स्तरीय आयोजन में विधि राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग तथा सांसद कर्नल सोनाराम के साथ राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह एवं श्री शम्भूसिंह खेतासर शामिल होंगे।

15 दिसम्बर
को श्रीगंगानगर जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी तथा श्रम राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल टीटी के साथ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसवीरसिंह और सांसद श्री निहालचंद तथा जालौर जिले में परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान के साथ संसदीय सचिव श्री लादूराम विश्नोई एवं सांसद श्री देवजी पटेल कार्यक्रम में भाग लेंगे।

17 दिसम्बर को जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विधि राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग तथा सांसद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री नारायण लाल पंचारिया और मेघराज लोहिया शामिल होंगे। 18 दिसम्बर को डूंगरपुर जिले में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री श्री नन्दलाल मीणा के साथ केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह, सांसद श्री हर्षवर्द्धनसिंह तथा श्रीमती प्रकृति खराडी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

राज्य सरकार के वर्षगांठ समारोह में 18 दिसम्बर को बांसवाड़ा में गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया तथा सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट और सांसद श्री मानशंकर निनामा तथा 19 दिसम्बर को चित्तौड़गढ़ में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, संसदीय सचिव श्री जितेन्द्र गोठवाल और सांसद श्री चन्द्रप्रकाश जोशी भाग लेंगे।

19 दिसम्बर को प्रतापगढ़ जिले में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री श्री नन्दलाल मीणा, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी और श्री गोवर्धन राईका तथा 20 दिसम्बर को राजसमन्द में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, श्री हरीसिंह रावत तथा सांसद श्री हरिओमसिंह राठौड़ शामिल होंगे। 21 दिसम्बर को उदयपुर के जिला स्तरीय कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवां और सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा उपस्थित रहेंगे।

वर्षगांठ समारोह की कड़ी में 2 जनवरी को सवाईमाधोपुर में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री श्री राजपालसिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भडाना, सांसद श्री सुखवीरसिंह जोनपुरिया और श्री श्रीराम नारायण नागवा शामिल होंगे। 3 जनवरी को करौली जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी के साथ श्री जनार्दन सिंह गहलोत, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी और सांसद श्री मनोज राजोरिया कार्यक्रम में शामिल होंगे।

4 जनवरी को धौलपुर जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भडाना, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह के साथ श्री शम्भुदयाल बड़गुर्जर और सांसद श्री मनोज राजोरिया तथा 5 जनवरी को भरतपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, डॉ. दिगम्बर सिंह और सांसद श्री बहादुरसिंह कोली वर्षगांठ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

9 जनवरी को टोंक में शहरी विकास मंत्री श्री राजपालसिंह शेखावत, सांसद श्री सांवरलाल जाट एवं सुखवीरसिंह जोनपुरिया के साथ राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। 10 जनवरी को भीलवाड़ा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत एवं सांसद श्री सुभाष चन्द बहेडिया और 11 जनवरी को नागौर में परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान, केन्द्रीय मंत्री श्री सीआर चौधरी, सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजयसिंह किलक और श्री धन्नाराम पुरोहित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

12 जनवरी को अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बालविकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल के साथ सांसद श्री सांवरलाल जाट और धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत भाग लेंगे। इसी दिन बूंदी जिले में जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, परिवहन राज्यमंत्री श्री बाबू लाल वर्मा, संसदीय सचिव श्री भैराराम चौधरी और सांसद श्री ओम बिड़ला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

15 जनवरी को कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी तथा परिवहन राज्यमंत्री श्री बाबूलाल वर्मा के साथ संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत बारां जिले में तथा 16 जनवरी को परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार और सांसद श्री दुष्यंत सिंह झालावाड़ जिले के वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे।

कोटा का जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 जनवरी को होगा, जिसमें परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल के साथ सांसद श्री ओम बिड़ला शामिल होंगे। इसी दिन अलवर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, श्री गोपाल पचेरवाल और सांसद श्री चांदनाथ योगी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

18 जनवरी को झुंझुनूं जिले में सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजयसिंह किलक, श्रम राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, सांसद श्रीमती संतोष अहलावत के साथ श्री सुन्दरलाल एवं श्रीमती कमला कस्वां कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसी दिन सीकर के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, विधायक श्री प्रेमसिंह बाजौर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा एवं सांसद श्री सुमेधानन्द सरस्वती भाग लेंगे। 19 जनवरी को दौसा जिले के कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी के साथ केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह और सांसद श्री हरीश चन्द मीणा हिस्सा लेंगे।

जिला स्तरीय वर्षगांठ आयोजनों का समापन 21 जनवरी को जयपुर में होगा, जहां गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, शहरी विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी के साथ केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धनसिंह और सांसद श्री रामचरण बोहरा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

जयपुर, 4 दिसम्बर 2016