दूर-दराज के इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर मंथन

जयपुर, 27 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के स्वास्थ्य एवं पोषण उप समूह की बैठक हुई।

बैठक में प्रदेश में दूर-दराज के इलाकों तक आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य में उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला चिकित्सालयों के मौजूदा नेटवर्क को और अधिक प्रभावी बनाने और वहां मरीजों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर मंथन किया गया। साथ ही प्रदेश में चिकित्सकों के रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की स्थिति में सुधार के लिए ‘हैल्थ रूट्स‘ विकसित करने और बच्चों में पोषण के स्तर को बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य श्रीमती किरण मजूमदार शाॅ व श्री बिबेक देबराॅय, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा, आयोजना विभाग के सचिव श्री अखिल अरोड़ा, मिशन डायरेक्टर (एनआरएचएम) श्री नवीन जैन, मिशन एडिशनल डायरेक्टर (एनआरएचएम) श्री नीरज के. पवन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे।