बढ़ चला कारवाँ अब दरख्तों की दुनिया सँवारने हरियाली की चादर का ताना-बाना बुन रहे लोग मेरे गाँव के
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में जगह-जगह पानी के भण्डारों के सृजन की लगभग छह माही यात्रा के बाद अब पूरा का पूरा प्रशासनिक अमला, जन प्रतिनिधियों के समूह और आम ग्रामीणों का मिला-जुला कारवाँ दरख्तों की दुनिया को आबाद करने, सँवारने और घनी हरियाली की चादर का ताना-बाना बुनने में जुट गया है। मामूली बरसात […]

















