हैरिटेज लुक के साथ करें जोधपुर का सौन्दर्यकरण

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जोधपुर ऐतिहासिक और सुन्दर शहर है। यहां का हैरिटेज बरकरार रखते हुए इसका विकास और सौन्दर्यकरण करवाया जाए।

श्रीमती राजे शनिवार को जोधपुर पुलिस लाईन सभागार में जोधपुर जिले के विकास को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने करीब पांच घंटे तक जोधपुर शहर के विकास और सौन्दर्यकरण को लेकर संबंधित विभागों तथा एजेन्सियों से गहन चर्चा की और निर्देश दिए। इस दौरान श्रीमती राजे ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जोधपुर आईआईटी के प्रजेंटेशन भी देखे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर का विकास इस तरह से हो कि यहां का ऐतिहासिक स्वरूप यथावत रहे। यहां के विभिन्न सर्किलों को सुन्दर और सुगम बनाया जाए। उन्होंने जोधपुर के पार्को के विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इनमें लगाए जाने वाले पौधे यहां की जलवायु के अनुकूल हों। इसके लिए उन्होंने विभिन्न स्थानों पर डवलप किए गए उद्यानों को जाकर देखने के भी निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने कहा कि बस क्यू शेल्टर निर्माण में भी सिटी के हैरिटेज का ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास के सभी काम समय सीमा में पूरे हों। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व विकास के लिए गम्भीरता के साथ काम करें।

cm--review-meeting-at-police-line-jodhpur-DSC_2841

मुख्यमंत्री ने जनता जल योजना में किए जा रहे कार्यों को समय पर पूरा करवाने की हिदायत दी। विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल योजनाएं आम जनता की जरूरत से जुड़ी हुई हैं इनको निर्धारित समय पर पूरा किया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। मुख्यमंत्री ने जोधपुर डिस्कॉम में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान, बिजली छीजत कम करने, विभिन्न फीडर्स सुधार व अन्य परियोजनाओं के लिए निर्देश दिए। श्रीमती राजे ने राजीव गांधी लिफ्ट नहर के अगले चरण के प्रस्ताव पर समीक्षा की।

श्रीमती राजे ने विधायक कोष से किए जाने वाले विकास कार्यों, सांसद विकास कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने ओडीएफ, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के दूसरे चरण के संबंध में भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जोधपुर में गणतंत्र दिवस के आयोजन से पूर्व शहर की स्वच्छता व सौन्दर्यकरण के कार्य को पूरे करने की स्पष्ट हिदायत दी। उन्होंने सीवरेज व वाटर लोगिंग, डोर टू डोर कलेक्शन योजना की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर-रामदेवरा सडक मार्ग का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह काम रामदेवरा मेला आने से पूर्व पूरा होना चाहिए।

cm--review-meeting-at-police-line-jodhpur-DSC_2859

जयपुर/जोधपुर, 17 दिसम्बर 2016