मुख्यमंत्री ने उरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में सेना के 17 जवानों के शहीद होने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
श्रीमती राजे ने कहा कि आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को पूरा देश नमन करता है और दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीदों के परिवारों के साथ हैं। कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद को देश किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की जितनी भी आलोचना की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि आतंक का कोई मजहब और जाति नहीं होती। देश ऐसी नापाक हरकत करने वालों को सबक सिखाने में पूरी तरह सक्षम है।
जयपुर, 18 सितम्बर 2016
My heart goes out to the families of our bravehearts — every Indian stands indebted to their supreme sacrifice.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 18, 2016
Chilling to know of the #UriAttack. Strongly condemn this cowardly act of terror.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 18, 2016