टोंक में रेस्क्यू आॅपरेशन कर 11 लोगों की जान बचाई
जयपुर, 07 अगस्त। टोंक जिले में बनास नदी में पानी के बीच फंसे 11 लोगों को जिला प्रशासन ने समय रहते सकुशल बचा लिया। गुरूवार दोपहर टोंक से तीन किलोमीटर दूर एक ट्रक बनास नदी से बजरी भरने गया था जिसमें 11 मजदूर सवार थे। अचानक पानी का बहाव तेज होने के कारण ये मजदूर गहलोद […]














