बेहतर चिकित्सा सेवाओं में निजी क्षेत्र का भी महत्वपूर्ण योगदान

जयपुर, 26 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि आमजन को समय पर गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसमें निजी चिकित्सालयों, डाॅक्टर्स एवं नर्सिंगकर्मियों की भी अह्म भूमिका है। राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।

मुख्यमंत्री शनिवार को होटल मैरियट में संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हाॅस्पिटल व टाइम्स आॅफ इंडिया की ओर से आयोजित टाइम्स राजस्थान हेल्थकेयर अचीवर्स-2014 अवार्ड कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी।
श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान जैसे बड़े राज्य और बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए राज्य में डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व टेक्नीशियन की संख्या कम है। सरकार इस कमी को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। हमने मेडिकल व नर्सिंग काॅलेजों में सुविधाएं और सीटों की संख्या बढ़ाई है। साथ ही, नये मेडिकल काॅलेज, हेल्थकेयर सेन्टर, कैंसर केयर सेन्टर आदि शुरू किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अवार्ड पाने वाले डाॅक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि मरीजों की सेवा पुण्य का काम है। मरीजों को राहत देने के लिए कार्य कर रहे विशेषज्ञ डाॅक्टर व अस्पताल धन्यवाद के पात्र हैं, लेकिन अभी भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं अधिकांश जनसंख्या की पहुंच से बाहर है। श्रीमती राजे ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को हेल्थकेयर सुविधाएं देने के लिए सरकार व निजी अस्पतालों और इनमें कार्यरत चिकित्सकों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए हेल्थ ग्रुप बनाने तथा पीपीपी माॅडल विकसित करने का सुझाव दिया।

प्रिवेन्टिव हेल्थकेयर पर जोर देते हुए उन्होंने मोटापे व अन्य लाइफस्टाइल बीमारियों के साथ-साथ कैंसर व हृदय रोग जैसी बीमारियों को गंभीर रूप लेने से पहले ही रोकने पर काम करने की आवश्यकता जताई।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी डाॅ. योगेन्द्र दुर्लभजी ने अवार्ड दिये। इस अवसर पर टाइम्स आॅफ इंडिया के चीफ रेजिडेंट एडिटर श्री कुणाल मजूमदार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।