मुख्यमंत्री की हरियाली तीज पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, कहा सभी लगाये एक-एक वृक्ष

जयपुर, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने श्रावण मास की हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि श्रावणी तीज हरियाली और कजली तीज के रूप में मनाई जाती है, जिसमें महिलाएं उपवास और व्रत रखकर मां गौरी की पूजा करती है। इस समय प्रकृति चारों तरफ हरियाली की चादर सी बिछा देती है। इस छटा को देखकर सभी का मन पुलकित हो जाता है।

श्रीमती राजे ने इस पावन पर्व पर प्रकृति द्वारा हमें प्रदत हरियाली के अनुपम उपहार को कायम रखने के लिए सभी से एक-एक वृक्ष लगाने की अपील की है।