मुख्यमंत्री ने की विभिन्न एसोसिएषंस के साथ बजट पूर्व चर्चा
जयपुर, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बजट पूर्व बैठक में ट्रेवल्स एण्ड ट्यूर आॅपरेटर्स, होटल एसोसिएषन, चार्टेड एकाउन्टेंट व कर सलाहकार एसोसिएषन, मार्बल एवं लाईम स्टोन एसोसिएषंस के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग चर्चा की। बैठक में प्रतिनिधियों ने राज्य में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने, देषी […]
















