मुख्यमंत्री ने की विभिन्न एसोसिएषंस के साथ बजट पूर्व चर्चा

जयपुर, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बजट पूर्व बैठक में ट्रेवल्स एण्ड ट्यूर आॅपरेटर्स, होटल एसोसिएषन, चार्टेड एकाउन्टेंट व कर सलाहकार एसोसिएषन, मार्बल एवं लाईम स्टोन एसोसिएषंस के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग चर्चा की।

बैठक में प्रतिनिधियों ने राज्य में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने, देषी एवं विदेषी पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं में विस्तार कर उन्हें आकर्षित करने, राजस्व में वृद्धि और कर सरलीकरण के संबंध में उपयोगी सुझाव दिये। इस दौरान आने वाली पर्यटन नीति पर भी विचार-विमर्ष किया गया।

मुख्यमंत्री ने मार्बल उद्यमियों तथा लाईम स्टोन व्यवसायियों के साथ भी बजट पूर्व चर्चा की। इन बैठकों में प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी.एस. मेहरा, प्रमुख शासन सचिव माइन्स श्री अषोक सिंघवी, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, शासन सचिव वित्त श्री प्रवीण गुप्ता, वाणिज्य कर आयुक्त श्री वैभव गालरिया, परिवहन आयुक्त गायत्री राठौड़ सहित वित्त, कर एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।