मुख्यमंत्री से एयर वाइस मार्शल एवं सैन्य अधिकारियों की भेंट

जयपुर, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से सोमवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में एयर वाइस मार्शल श्री आई.पी. विपिन के नेतृत्व में नेशनल डिफेंस काॅलेज के अधिकारियों ने मुलाकात की।

श्रीमती राजे से नेशनल डिफेंस काॅलेज व वायुसेना के अधिकारियों के दल की यह शिष्टाचार भेट थी।

DSC_2301