शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री की संवेदना; ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि

जयपुर, 29 जनवरी। महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज सम्पूर्ण राष्ट्र “बापू” को नमन कर रहा है। पूज्य बापू ने अहिंसा और असहयोग से अंगे्रजों की दासता से मुक्ति का संकल्प किया और सफलता हासिल की।

उन्होंने सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और उपवास आदि सिद्धान्तों से जीवन और राजनीति में शुचिता की स्थापना की। आज यही समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हम गांधी जी के सिद्धान्तों को समय के अनुकूल बना कर फिर से अपनाएं।

विशेष रूप से हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के संकल्प को पूरा करने में सहयोग देकर देश की गरिमा को बढ़ाना चाहिए।

शहीद दिवस पर देश के सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को मैं प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।