मुख्यमंत्री ने ’कोक स्टूडियो लाइव कंसर्ट’ में प्र्रस्तुतियों का आनंद उठाया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार शाम अल्बर्ट हाॅल पर राजस्थान पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित कोक स्टूडियो लाइव म्यूजिक कन्सर्ट का उद्घाटन किया। श्रीमती राजे ने म्यूजिक कंसर्ट में सूफी एवं मांड गायकी की प्रस्तुतियों का आनंद उठाया। कन्सर्ट में सोना महापात्रा एवं राम सम्पत की जुगलबंदी में सुफियाना के साथ राजस्थानी फोक […]


















