मुख्यमंत्री ने किया शहरी जनकल्याण योजना के तहत पट्टा वितरण का शुभारम्भ

शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के 11 लाभार्थियों को सबसे पहले सौंपे पट्टे

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 10 मई से शुरू हुए ’मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना’ शिविरों के अन्तर्गत गुरुवार को बिशनगढ़ से प्रदेश में पट्टा वितरण का शुभारम्भ किया। श्रीमती राजे ने शाहपुरा (जयपुर) नगर पालिका क्षेत्र के 11 लाभार्थियों को पट्टे सौंप कर अभियान का शुभारम्भ किया।

श्रीमती राजे ने शाहपुरा नगरपालिका क्षेत्र की श्रीमती मिश्री देवी, श्रीमती शकुन्तला देवी, श्री सुरेश सैनी, श्री श्याम सुन्दर जाट, श्री कालूराम कुमावत, श्री अब्दुल माजिद, श्री बबलू राम सैनी, श्री सुरेश चन्द सैनी, श्री इंद्रराज सैनी, श्री पवन कुमार जांगिड़ और श्री आनन्द झिरवाल को पट्टे सौंपे। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी एवं विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

नगरीय निकायों से जुड़ी आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत 10 मई से 10 जुलाई तक पूरे प्रदेश में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें कृषि एवं सिवायचक भूमि पर बसी कॉलोनियों का नियमन, स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे जारी करने, खांचा भूमि का आवंटन, निकायों के द्वारा नीलाम अथवा आवंटित भूखण्डों के बढ़े हुए क्षेत्रफल का नियमन, नक्शों का अनुमोदन, 31 दिसम्बर 2015 से पूर्व 90 वर्ग मी. तक के भूखण्डों पर बिना सेटबैक के बने आवासों का नियमन, भूखण्डों का पुनर्गठन एवं उप विभाजन तथा भवन निर्माण अनुमति, बकाया लीज व नगरीय विकास कर की ब्याज राशि में छूट देकर वसूली तथा सिवायचक भूमि के नगरीय निकायों को हस्तांतरण के कार्य किए जा रहे हैं।

शहरी जनकल्याण योजना के शिविरों में सीलिंग अधिनियम एवं कस्टोडियन भूमि से प्रभावित योजनाओं में नियमन, आवासन मण्डल, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन एवं नगरीय निकायों द्वारा अवाप्त भूमि में बने आवासों का नियमन, ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी तथा 60 वर्ग मी. से छोटे भूखण्डों व आवासों के नियमन जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इन शिविरों में गाड़िया लौहार व घुमन्तु जातियों को 50 वर्ग गज भूमि का निःशुल्क आवंटन का कार्य भी किया जाएगा।

जयपुर, 11 मई 2017