पर्यटन हमारी विरासत है

जयपुर, 24 जनवरी। देश और प्रदेश में आए सभी पाहुनों का पर्यटन दिवस पर स्वागत है। पर्यटन हमारे दिलों को आपस में जोड़ता है। हमारे दर्शनीय स्थानों और महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी पर्यटन के माध्यम से ही दूसरे राज्य और देश के निवासियों को मिलती है।

यह राजस्थानवासियों का सौभाग्य है कि यहां समन्दर के अलावा वह सब कुछ है जो पर्यटकों को पसन्द आता है। यही वजह है कि भारत आने वाले हर पर्यटक राजस्थान अवश्य आता है।

राज्य सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन को बढ़ावा देकर नए अवसर उपलब्ध करा रही है। राज्य में ग्रामीण पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन और चिकित्सा पर्यटन आदि के माध्यम से कौशल संर्वद्धन कर पर्यटन को नए आयाम दिए जा रहे हैं।