28 साल तक राजस्व रिकॉर्ड में मृत घोषित कालूलाल मेघवाल को मिला न्याय
झालावाड़ के धतुरियाकला गांव के 65 वर्षीय कालूलाल मेघवाल को 28 साल बाद ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान ने न्याय दिलाया। उनका नाम 20 मई 1988 को राजस्व रिकॉर्ड में मृतक के रूप में दर्ज कर उनके नाम की जमीन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम चढ़ा दी गई थी।
28 साल तक कालूलाल का नाम राजस्व रिकॉर्ड में मृतक के रूप में दर्ज रहा। अनेक कोशिश के बावजूद प्रतिवादियों की चालाकी के कारण कालूलाल को न्याय नहीं मिला। ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के तहत राजस्व लोक अदालत में दोनों पक्षों को बुलाकर पुराने राजस्व रिकॉर्ड की सावधानीपूर्वक जांच की गई। कालूलाल की शिकायत सही पाई गई।
अंततः उनके गलत नामांतरण को खारिज किया गया और उनका नाम पुनः राजस्व रिकॉर्ड में सही तरीके से दर्ज किया गया। कालूलाल ने भरे गले से न्यायालय और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा – ‘आज मेरा फिर से जन्म हुआ है’।
Back to main page