रिलायंस समूह विकसित करेगा 6 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क मुख्यमंत्री ने किया रिलायंस पाॅवर की सोलर सीएसपी परियोजना का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं रिलायंस पाॅवर के अध्यक्ष श्री अनिल धीरूभाई अम्बानी की उपस्थिति में गुरूवार को राज्य सरकार एवं रिलायंस पाॅवर लिमिटेड के बीच प्रदेश में अगले 10 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से 6 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क विकसित करने के लिये संयुक्त उपक्रम कम्पनी बनाने के संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।

मुख्यमंत्री कार्यालय के कान्फ्रेंस हाॅल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी.के.दोसी एवं रिलायंस पाॅवर लि. की ओर से कम्पनी के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री सुरेश नागराजन ने हस्ताक्षर किये।

रिलायंस पाॅवर लिमिटेड द्वारा इन सोलर पार्कों में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के साथ-साथ विद्युत प्रसारण तंत्र भी विकसित किया जायेगा। प्रदेश में सोलर पाॅवर के क्षेत्र में रिलायंस समूह द्वारा 50 हजार करोड़ रूपये का निवेश किया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिलायंस समूह की ओर से जैसलमेर जिले के धूड़सर में निर्मित 100 मेगावाट क्षमता के सोलर थर्मल पाॅवर प्रोजेक्ट की शिलापट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।

जयपुर, 12 फरवरी 2015

[slideshow]