अडानी ग्रूप विकसित करेगा 10 हजार मेगावाट के सोलर पाक्र्स

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं अडानी समूह के प्रबंध निदेशक श्री राजेश अडानी की उपस्थिति में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास, 13, सिविल लाइन्स पर राज्य सरकार एवं अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ। एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी के दोसी तथा अडानी समूह की ओर से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ श्री विनीत जैन ने हस्ताक्षर किये।

इस एमओयू के तहत अडानी समूह की फ्लैगशिप कम्पनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड राज्य में आगामी 10 वर्षाें में चरणबद्ध तरीके से 10 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क विकसित करेगी। इनमें से 5 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क अगले पांच वर्षाें में विकसित किये जायेंगे।

इन सोलर पार्काें में 5 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्रोजेक्ट अडानी समूह द्वारा स्वयं स्थापित किये जायेंगे। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज द्वारा सोलर उपकरण निर्माण इकाइयां एवं विद्युत प्रसारण तंत्र भी विकसित किया जायेगा। अडानी समूह की ओर से राज्य में लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री संजय मल्होत्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री तन्मय कुमार, आयुक्त बीआईपी डाॅ. समित शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर 09 फरवरी 2015

DSC_2735