सफलता की कहानी-पहाड़ियों में गूंजी जल संरक्षण की कल-कल वन क्षेत्रों में आधुनिक जल तीर्थों का डेरा

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की बदौलत पहाड़ों और वन क्षेत्रों का परंपरागत मौलिक वन वैभव लौटने की शुरूआत हो चली है। पर्वतीय अंचलों में सघन हरियाली लाने के प्रयासों के अन्तर्गत जगह-जगह जल भण्डार स्थापित करने और वर्ष भर बरसाती पानी का संग्रहण किए रखने के उद्देश्य से प्रदेश में वन विभाग अग्रणी भूमिका निभाने… और पढ़े