छिपे हुए हुनर को बाहर निकाल पायी

04 manisha hemnaniनाम – मनीषा हेमनानी
गांव/कस्बा – गंगापुर सिटी
जिला – सवाई माधोपुर
शैक्षिक योग्यता – बी.ए. पास
प्रशिक्षण कोर्स – अकांउटिंग
वर्तमान पद – अकाउन्टेड
वेतन – 6600 रूपये माह

मुझे राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, सवाईमधोपुर द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न ट्रेनिंग कोर्स की सहेली के माध्यम से जानकारी मिली। मैनें पोद्दार ट्रेनिंग एवं मैनजमेंट इंस्टीट्यूट, गंगापुरसिटी मे अकाउंटिग का कोर्स सीखा।

प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद मुझे सेन्ट माईकल इंग्लिस मिडियम स्कूल गंगापुरसिटी मे भेजा गया। यह मेरा पहला इन्टरव्यू था इस इन्टरव्यू में मुझे झिझक हो रही थी, लेकिन सर द्वारा मोटिवेशन से मैंने सफलता प्राप्त की और मुझे अकाउन्टेन्ट पद पर नौकरी मिल गयी।

आज मैं उस स्कूल में अकाउन्टेड तो हूं ही साथ ही मैं मेनेजमेन्ट का भी काम सम्भाल रही हूं जहां मुझे 6600 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप मे प्राप्त होता है। मैं उन बेरोजगार युवक एवं युवतियों से कहना चाहूंगी की यदि जीवन से सफल होना है तो मेरी तरह ही संस्था मे प्रवेश लो और अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करो। इस संस्था के जरिये ही अन्दर के छिपे हुनर को बाहर निकाल सकते है जो मैंने पढा है और आजमाया है।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं