हुनर विकास से मिली पहचानः हौसलों को मिली उड़ान

rsldc-ss-babulal-sainनम – बाबूलाल सेन
उम्र – 22 वर्ष
गांव/जिला – हनुमानगढ
शैक्षिक योग्यता – 12 वीं पास
प्रशिक्षण प्रदाता – सेक्योरिटी स्किल काॅसिल इण्डिया लिमिटेड
प्रशिक्षण कोर्स – सेक्योरिटी सुपरवाइजर
प्रषिक्षण समाप्त दिनांक – 20 जनवरी, 2015
वर्तमान नियोक्ता – सेक्योरिटी एवं इंटेलीजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड
पद – सेक्योरिटी सुपरवाइजर
आय – 17,673 रूपये प्रतिमाह

हनुमानगढ जिले के रहने वाले बाबूलाल से सामने 12 वीं तक पढाई पूर्ण करने के बाद परिवार के भरण-पोषण एवं आर्थिक सहयोग की जिम्मेदारी, बडी चुनौतीपूर्ण था। रोजगार के अवसरों की तलाष तथा अपने हूनर को पहचान एवं दिषा नही मिल पाने के कारण उसका आत्मविष्वास कमजोर पड गया था।

वर्ष 2014 बाबूलाल, जीवन मे आषा कि किरण लेकर आया और उसे राजस्थान सरकार के कौषल विकास कार्यक्रम से जुडने का अवसर प्राप्त हुआ। बाबूलाल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल्य योजना के अन्र्तगत प्रषिक्षण प्रदात्ता संस्था सेक्योरिटी स्किल काॅसिल इण्डिया लिमिटेड द्वारा संचालित सेक्योरिटी सूपरवाइजर के कोर्स मेें प्रषिक्षण प्राप्त किया।

कौषल विकास एवं जीविकोर्पाजन की राह पर आगे बढने की चेष्ठा के साथ बाबूलाल ने पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ जनवरी 2015 मे सेक्योरिटी सूपरवाइजर का कोर्स पास कर लिया। इस प्रषिक्षण की पूर्णता मात्र से ही बाबूलाल का आत्मविष्वास काफी बढा और मार्च, 2015 में उसे सेक्योरिटी एवं इंटेलीजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड सेक्योरिटी सूपरवाइजर के पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।

आज वह अपने परिवार को प्रतिमाह 17,673/- का आर्थिक सहयोग दे रहा है। बाबूलाल राजस्थान सरकार तथा आरएसएलडीसी द्वारा चलाए जा रहे कौषल विकास कार्यक्रम का आभारी है, जिससे उसके जीवन को एक राह प्रदान की एवं जीवन स्तर को ऊचा उठाने में सहयोग दिया।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं