पूजा को मिला नये जीवन का वरदान
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा ब्लाॅक में बोरडा बावडी गाॅव में राजकीय उच्च माघ्यमिक विघालय की कक्षा 7 की ‘पूजा’ को जन्मजात हृदय विकृति थी। उसके माता-पिता ने उसे उपचार हेतु कई संस्थानो में दिखा लिया था किन्तु पैसे की कमी के कारण वे उसका पूर्ण उपचार नही करवा पा रहे थे।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाईल हैल्थ टीम के द्वारा बोरडा बावडी गाॅव के राजकीय उच्च माघ्यमिक विघालय में बालक-बालिकाओ के स्वास्थ्य की जाॅच करने पहुॅची। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पूजा की बीमारी सामने आई। पूजा का रेफरल कार्ड बनाकर जिला चिकित्सालय भीलवाडा में रेफर किया गया। जहाॅ पूजा की आवष्यक जाॅच के उपरान्त आॅपरेषन के लिए गींताजलि अस्पताल, उदयपुर रेफर किया गया। जॅहा पूजा के हार्ट का आॅपरेषन 18 फरवरी, 2016 को किया गया।
आज पूजा स्वस्थ है, पूजा के माता-पिता प्रसन्न है। पूजा की जीन्दगी में खुशहाली आ गई व पूजा अन्य बच्चो की भाॅति स्वस्थ है।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं