फतेहपुर के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनेगी 125 करोड़ की डीपीआर

फतेहपुर शेखावाटी शहर में पानी भरने की समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने फतेहपुर शहर के लिए सीवरेज और पेयजल आपूर्ति के लिए 125 करोड़ रूपए लागत की एक नई परियोजना की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) पर काम शुरू कर दिया है।

स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फतेहपुर शेखावाटी में अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की डीपीआर जनवरी महीने में तैयार हो जाएगी और फरवरी में इसके लिए टेण्डर जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) के फेज-4 की इस परियोजना के बाद पूरे फतेहपुर शहर की सीवरेज समस्या हल होगी और साथ ही पेयजल भी उपलब्ध हो सकेगा।


जयपुर/फतेहपुर, 17 दिसम्बर 2017