विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 April 2016
इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘बीट डायबिटीज‘ रखी गई है। ये गम्भीर चिंता का विषय है कि विश्व में इस समय लगभग 350 मिलियन लोग डायबिटीज रोग से ग्रस्त हैं। यह संख्या 20 साल में लगभग दो गुनी होने की सम्भावना है। इसके प्रभावी निदान के लिए उचित जीवनशैली अपनाने और रोगी की नियमित जांच, उचित इलाज तथा विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है। आइए! हम भी डायबिटीज के निदान के लिए अपनी मुहिम तेज करें।
