मुख्यमंत्री ने बादाम का पौधा लगाया

श्रीमती मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को खेतड़ी नगर के निदेशक आवास परिसर में बादाम का पौधा लगाया। उन्होंने करीब 5 साल पहले इसी परिसर में उनके द्वारा लगाए गए बॉटल ब्रूश के पौधे को भी देखा और खुश हुईं।

इससे पहले निदेशक आवास पर श्रीमती राजे के जयपुर प्रस्थान से पहले भारतीय मजदूर संघ जिला झुन्झुनूं के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर भवन निर्माण श्रमिकां को सरकार की ओर से विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिलाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया। उन्होंने खेतड़ी स्थित कॉपर संयंत्र में नई टेक्नोलॉजी का प्लांट लागने के साथ ही आंगनबाड़ी एवं अन्य कार्य करने वाली 6 हजार महिलाओं का मानदेय बढ़ाए जाने तथा स्थाई करने की मांग रखी।

मुख्यमंत्री ने भारतीय मजदूर संघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने का आश्वासन दिया।

जयपुर/झुन्झुनूं, 8 दिसम्बर 2017