मारे उपर पूरो आशीर्वाद राकजू…कहकर मुख्यमंत्री ने लिया संतों से आशीर्वाद

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को अपने डूंगरपुर दौरे के पहले दिन की शुरूआत गेप सागर झील के पास श्रीनाथ जी मंदिर के दर्शन कर की। श्रीमती राजे ने मंदिर में दर्शन के बाद प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। दर्शन के बाद उन्होंने वहां मौजूद करीब 50 साधु-संतों का श्रीफल भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मु तमारो आशीर्वाद लेवा आवी हूं, मारे उपर पूरो आशीर्वाद राकजू..। मुख्यमंत्री के यह कहने पर सभी साधु-संतों ने एक स्वर में ’विजयी भव’ कहकर श्रीमती राजे को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हम पूरे प्रदेश की जनता से भी आशीर्वाद लेंगे। मैंने बीते साढ़े चार साल में जनता से किए वादों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में हम सफल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से सीधा जुड़ना है तो पूज्य संत-महात्मा और गुरूजन एक माध्यम और निमित्त का काम करते हैं।

इस अवसर पर यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद श्री हर्षवर्द्धन सिंह, विधायक देवेन्द्र कटारा सहित गणमान्यजन एवं आमजन उपस्थित थे।

जयपुर/डूंगरपुर, 16 जुलाई 2018