पीड़ित परिवार को मिलेगी 5 लाख की सहायता राशि, पुलिस महानिदेशक ने किया घटना स्थल का दौरा

राजसमन्द घटना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजसमन्द में हुई दर्दनाक हत्या के पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। श्रीमती राजे इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं और निरंतर फीडबैक ले रही हैं।

पुलिस महानिदेशक श्री ओपी गल्होत्रा ने शनिवार को राजसमन्द में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजसमन्द पहुंचे श्री गल्होत्रा ने शनिवार को इस घटना तथा इसके बाद राजसमन्द में पैदा हुए हालातों के बारे में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली तथा घटना स्थल का दौरा भी किया। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में पीड़ित परिवार तथा संबंधित लोगों से घटना के बारे में विस्तृत चर्चा की।

श्री गल्होत्रा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री इस घटना से काफी व्यथित हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस महानिदेशक ने इस घटना को नृशंस बताते हुए कहा कि इसकी तफ्तीश पूरी गंभीरता से की जा रही है। मामले मेंं साइन्टिफिक एवं फोरेन्सिक तथ्य मिले हैं। इनका हर स्तर पर अनुसंधान जारी है ।

घटना को लेकर राजसमन्द पुलिस द्वारा अब तक की कार्यवाही के प्रति उन्होंने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर महीने भर में चार्जशीट कोर्ट में पेश करने का प्रयास कर रही है। पूरा प्रयास है कि मामले में न्यायालय से जल्द से जल्द फैसला हो और दोषियों को शीघ्र सजा मिले।

इस अवसर पर एडीजी क्राइम श्री पंकजकुमार सिंह, उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

राजसमन्द/जयपुर, 9 दिसम्बर 2017