मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से द्वारिकाधीश होते हुए तिरूपति बालाजी व अन्य तीर्थों के लिए रवाना हुए करीब 900 वरिष्ठ नागरिकों को सुखद एवं आनन्दमय यात्रा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सभी यात्रियों को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में गो-पालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश दिया गया। बाद में श्री देवासी ने तीर्थयात्री गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस योजना मंे राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से विभिन्न तीर्थ स्थलों के भ्रमण के साथ-साथ ठहरने, भोजन एवं अन्य सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। यात्रा के वर्तमान चरण में पहली यात्री गाड़ी 16 फरवरी को रवाना हुई थी। इस चरण में लगभग 7500 तीर्थ यात्रियों को विभिन्न धर्मस्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि इस योजना में सभी कौमों और मजहबों के नागरिकों की समान भागीदारी हो। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अशोक सिंघवी, विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे।

जयपुर, 27 फरवरी 2015