मुख्यमंत्री की वैशाखी पर शुभकामनाएं
श्रीमती वसुन्धरा राजे ने खालसा पंथ की स्थापना के पवित्र पर्व वैशाखी पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने कहा कि यह पर्व कृषि पर्व के रूप में भी जाना जाता है। यह खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इसी दिन सन 1699 में सिख धर्म के गुरू गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की नींव रखी थी और नेकी की राह पर चलने का संदेश दिया था।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे गुरू गोविन्द सिंह के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर समृद्ध और खुशहाल राजस्थान बनाने के लिए मिलकर आगे बढे़ं।
जयपुर,13 अप्रेल 2016
