मुख्यमंत्री ने किया संत शिरोमणि श्री धन्नाभगत के पेनोरमा का शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को टोंक के धुआंकलां गांव में संत शिरोमणि श्री धन्नाभगत के पेनोरमा का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और सम्पन्नता की कामना की।

श्रीमती राजे ने लोक मान्यता को उदृत करते हुए कहा कि किसान परिवार से सम्बन्ध रखने वाले श्री भगत के भक्ति में लीन हो जाने पर स्वयं भगवान को ही उनकी खेती का काम करना पड़ा और पूरे क्षेत्र में भरपूर फसल पैदा हुई। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे भी भगवान में आस्था रखें और कड़ी मेहनत करें ताकि हमारा राज्य खुशहाल और सम्पन्न बने।

मुख्यमंत्री संत शिरोमणि श्री धन्नाभगत की 600वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित समारोह में जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने श्री धन्नाभगत के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका ईश्वर के प्रति प्रगाढ़ आस्था का ही परिणाम हैं कि आज लाखों की संख्या में लोग इस पुण्य धरा पर उपस्थित हुए। उन्होंने जनसमुदाय का आह्वान किया कि वे यहां उनके द्वारा खोदे गए कुएं का जल एवं इस तपोस्थली की मिट्टी अपने साथ लेकर जाएं।

श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर भरनी से धुआंकलां तक 7 किलोमीटर लम्बी 7 मीटर चैड़ी सड़क बनाई जाएगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहुलियत हो सके। उन्होंने ग्राम धुआंकलां से संत धन्नाभगत के पेनोरमा तक डेढ किलोमीटर लम्बी सड़क तथा दूदू से छान तक 104 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू किया जायेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पेनोरमा का शिलान्यास किया और पेनोरमा भवन के नक्शे का अवलोकन किया। उन्होंने संत धन्नाभगत की मूर्ति के दर्शन कर गुरूद्वारे में मत्था टेका तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने आमजन के साथ लंगर में भोजन भी किया। इस दौरान गुरूद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, श्रम राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह, सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया, संतश्री बाबा शेरसिंह, बाबा तारासिंह, बाबा लक्खा सिंह, बाबा बलविंदर सिंह, विधायक श्री अजीतसिंह मेहता, श्री हीरालाल रैगर, श्री राजेन्द्र गुर्जर, श्री कन्हैयालाल चैधरी, जिला प्रमुख श्री सत्यनारायण चैधरी, टोंक नगर परिषद सभापति श्रीमती लक्ष्मी जैन, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर डॉ. रेखा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टर डॉ. रेखा गुप्ता से जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चल रहे जलग्रहण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जयपुर/टोंक, 13 मार्च 2016