मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राजस्थान ने एक और अवार्ड अपने नाम किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में राजस्थान ने सफलता हासिल करते हुए अपने नाम एक और अवार्ड कर लिया है। भारत सरकार ने भामाशाह योजना के माध्यम से वित्तीय समावेशन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्डन अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं आयोजना सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने बुधवार को जल स्वावलम्बन अभियान पर आयोजित कार्यशाला के दौरान इसकी जानकारी दी। श्रीमती राजे ने सभी को इसके लिए बधाई दी और कहा कि टीम राजस्थान इसी तरह सफलता की सीढि़यां चढ़ती रहे।

उल्लेखनीय है कि भामाशाह योजना के तहत अब तक एक करोड़ छह लाख परिवार तथा तीन करोड़ साठ लाख लोग पंजीकृत हुए हैं। एक करोड़ 28 लाख ट्रांजेक्शन हुए हैं, जिनके माध्यम से 880 करोड़ रुपये के बैंक में जमा हुए हैं जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

जयपुर, 13 जनवरी 2016